India Vs England 5th Test: Virat Kohli's Poor Form With DRS Continues | वनइंडिया हिंदी

2018-09-07 75

Virat Kohli and His relationship with DRS is well known to everyone. Virat Kohli is always champion with the bat. But, When we talk about his DRS decision that is Worst. It was 33.2 overs and Jasprit Bumrah was bowling to moeen ali. He bowled an Inswinger which kissed the pad of Moeen ali. After denying Bumrah's appeal, Kohli went for Review. #INDvsENG5thtest, #Alastaircook, #Viratkohli, #Moeenali


विराट कोहली को धोनी से कप्तानी मिले लगभग चार साल हो गये हैं. इस दौरान कोहली टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में कई मैच जिताए. कई कारनामे किये जो आज तक कोई भी कप्तान नहीं कर सका था. लेकिन, इन सबके बावजूद विराट कोहली एक मामले में काफी कच्चे हैं. और वो है डीआरएस. यानी डिसीजन रिव्यू सिस्टम. विराट कोहली को आज तक डीआरएस समझ नहीं आया है. यही वजह है कि कई बार आवेश में आकर वह उलुल जुलूल अपील पर डीआरएस गंवा देते हैं. एक ऐसा ही नजारा पांचवें टेस्ट में भी देखने को मिला.